सड़क पर बूढ़ी दीपावली मनाने को मजबूर मसराड़ के लोग

0
635

विकासनगर/कालसी,तहसील क्षेत्र के मसराड़ गांव के लिए एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। सड़क निर्माण के लिए की गई कटिंग से गांव का एक मात्र पंचायती आंगन धराशायी हो गया था।जबकि आंगन के आसपास के आवासीय भवनों पर भी खतरा मंडरा रहा है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पंचायती आंगन की मरम्मत नहीं किए जोने से गांव के सार्वजनिक समारोहों के आयोजन में दिक्कतें आ रही हैं। अब जबकि कुछ दिन बाद जौनसार क्षेत्र में बूढ़ी दीवाली मनाई जानी है तो ऐसे में ग्रामीण दीवाली त्यौहार के आयोजन सड़क पर करने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से दीवाली पूर्व क्षतिग्रस्त पंचायती आंगन के मरम्मत की गुहार लगाई है।
जौनसार-बावर परगने में विकास कार्यों को कैसे अंजाम दिया जा रहा है, इसकी बानगी मसराड़ गांव में जाने पर देखने को मिलती है। यहां एक वर्ष पूर्व ग्रामीणों की सुविधा के लिए सड़क मार्ग तो बनाया गया, लेकिन मार्ग निर्माण के दौरान गांव का पंचायती आंगन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कई आवासीय भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं। ग्रामीण बाशिंदे भूपाल सिंह, प्रताप सिंह, सुंदर चौहान, जयपाल, रघुवीर सिंह चौहान, पूरण सिंह ने बताया कि साल भर से संबंधित विभाग से पंचायती आंगन के मरम्मत की गुहार लगाई जा रही है। आंगन की मरम्मत नहीं होने से आधा दर्जन आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गांव का रुख भी नहीं किया है। अब ग्रामीणों ने एसडीएम से दीवाली पूर्व पंचायती आंगन के मरम्मत की गुहार लगाई है। वहीं, एसडीएम बृजेश तिवारी ने बताया कि संबंधित विभाग को क्षतिग्रस्त पंचायती आंगन के सुधारीकरण के निर्देश दिए जाएंगे।