महाविद्यालयों में ड्रेस कोड का विरोध करेगी एबीवीपी

0
639

राज्य के कई कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव हारने के कारणों की समीक्षा के बाद आखिरकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध करने का ऐलान किया। पत्रकारों से बातचीत में एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि, “महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला अगर सरकार ने वापस नहीं लिया तो एबीवीपी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।” इस मौके पर एबीवीपी ने डीएवी कॉलेज में कराए गए कार्यों और आगामी वर्ष के लिए लक्ष्यों की जानकारी भी दी।

एबीवीपी के प्रांतीय कार्यालय में डीएवी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार और प्रदेश सह मंत्री संकेत नौटियाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, “10 साल से कॉलेज में एबीवीपी लगातार जीत दर्ज कर रही है, इस दौरान कॉलेज में तमाम विकास कार्य कराए गए”। छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, “बीते वर्ष में डीएवी महाविद्यालय में लंबे समय से तैयार खड़े 18 नए कमरों को खुलवाया गया, वाईफाई सेवा फ्री कराई गई, कैंटीन को नवीन रूप दिया गया, पूरे परिसर में रंगाई-पुताई कराई गई। छात्रों को प्राथमिक उपचचार मुहैया कराने के लिए उपचार केंद्र खुलवाया गया, जो लंबे समय से बंद था।”

वहीं, महाविद्यालय में पार्किंग का निर्माण कराया गया, शौचालयों का निर्माण कराया गया, दो बड़ी फ्लड लाइटें परिसर में लगवाई गईं, शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार किया गया, महाविद्यालय के भूमि दाता स्वर्गीय ठाकुर पूरण सिंह नेगी जी की मूर्ति लगाई गई, क्रिकेट खेलने वाले छात्रों के लिए क्रिकेट पिच का निर्माण करवाया गया, पुराने शौचालयों का जीर्णोद्धार करवाया गया और ऑडिटोरियम का नवीनीकरण करवाया गया।

राहुल कुमार ने बताया कि इसके साथ ही प्रत्येक छात्र का ढाई लाख रुपये बीमा कराने की मांग को पूरा कराया गया, प्रत्येक टॉपर छात्र को लैपटॉप दिए जाने का वादा पूरा किया गया और विदेश पढ़ने जाने के इच्छुक छात्रों को 50 लाख रुपये तक का सस्ता एजुकेशन लोन दिलाने की मांग को पूरा कराया गया। उन्होंने कहा कि कुछ कामों के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है, जो जल्द शुरू होंगे।

उधर, छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शुभम सिमल्टी के लिए मतदान की अपील करते हुए प्रदेश सहमंत्री संकेत नौटियाल ने कहा कि आगामी वर्ष के लिए एबीवीपी ने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। इसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में सरकार द्वारा ड्रेस कोड लागू करने का विरोध करेगी। यदि सरकार ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद् पूरे प्रदेश में आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

नौटियाल ने कहा कि साथ ही एबीवीपी आगामी वर्ष में छात्रों के लिए वातानुकूलित गर्ल्स कॉमन रूम, डीएवी महाविद्यालय में प्रत्येक संकाय में सीटों में वृद्धि, शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द तैनाती, महाविद्यालय के जर्जर हालत में पड़े कक्षों के जीर्णोद्धार का कार्य करेगी। इसके साथ महाविद्यालय के छात्रों को सुरक्षित भविष्य मुहैया कराने के लिए स्किल इंडिया के तहत छात्रों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा, साथ ही उनके प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के सेमीनार कराए जाएंगे।

महालिद्यावय की लाइब्रेरी डिजिटल बनाने का लक्ष्य है। नौटियाल ने बताया कि साथ ही छात्रों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के नए रास्ते तलाशे जाएंगे। इस मौके पर छात्र नेता मोहित चौहान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एबीवीपी की सदस्यता ली।