रेलवे होली पर चलाएगा साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन

0
662

लखनऊ, रेलवे प्रशासन होली एवं गर्मी की छुट्टियों में भारी भीड़ को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी के मध्य एक जोड़ी साप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी चलाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी (04404) विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से 23 और 27 फरवरी को और मार्च में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 को चलेगी। इसके साथ ही अप्रैल में 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 को और मई में 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को चलेगी। वहीं जून में यह ट्रेन 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 37 फेरों के लिए चलेगी।

यह ट्रेन आनंद विहार से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.45 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.17 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, गोंडा से 06.30 बजे, बस्ती से 07.45 बजे, गोरखपुर से 09.45 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, सीवान से 12.08 बजे, छपरा से 13.25 बजे, हाजीपुर से 15.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.20 बजे तथा समस्तीपुर से 17.35 बजे छूटकर बरौनी 18.50 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस (04403) विशेष गाड़ी बरौनी से 24 एवं 28 फरवरी और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मार्च को चलेगी। अप्रैल में 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 को चलेगी। मई में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 को चलेगी। जून में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 को प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 21.35 बजे प्रस्थान कर लखनऊ होते हुए आनंद विहार टर्मिनस 22.10 बजे पहुंचेगी।