क्लीनर चला रहा था बस, चार वाहनों को मारी टक्कर

0
664

रुड़की: गुरुवार देर रात सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड पर एक तेज गति से दौड़ रही बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। लोगों ने पीछा करके बस को मिलिट्री चौक के पास रुकवाया और चालक की जमकर धुनाई की। इसी दौरान एसडीएम चौक के समीप चेकिंग कर रही सीपीयू पुलिस भी मिलिट्री चौराहे पर पहुंच गई और चालक को गिरफ्त में लेकर बस को सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन में सेंटे एंस स्कूल वाली रोड से तेज गति से दौड़ रही बस ने पहले स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारी उसके बाद दो स्कूटी सवार युवतियों को अपनी चपेट में लिया। युवतियों को हल्की चोटें आईं। इसके बाद आगे जाकर बस ने एक कार को भी हल्की टक्कर मारी। सीपीयू के दरोगा धर्मवीर सिंह ने बताया कि वह उस समय एसडीएम चौक के नजदीक वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक तेज गति से आ रही प्राइवेट बस कई राहगीरों को टक्कर मारते हुए निकल गई। बस का पीछा कर उसे मिलिट्री चौक पर लोगों ने उसे रोक लिया और बस चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। धर्मवीर सिंह का कहना है कि बस चला रहे युवक ने बताया कि वह एक क्लीनर है और अभी बस चलाना नहीं जानता और वह बस चलाना सीख रहा है सीपीयू के दरोगा ने बताया कि उक्त बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही बस को सीज कर सीपीयू ने थाने में जमा कर लिया है।