जी.बी पंत के प्रोफेसर की सड़क हादसे में मौत

0
880

जी.बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. आलोक शुक्ला की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने कार से रुद्रपुर जा रहे थे। पत्थरचट्टा के पास कार को सामने से आ रही मिनी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बेटी भी मामूली रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। पुलिस ने मिनी बस को कब्जे में ले लिया है।

मूल रूप से लखनऊ के इंदिरानगर निवासी शुक्ला (46) विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में प्लांट फिजियोलॉजी के प्रोफेसर थे।रविवार सुबह वह मारुति जेन कार से पुत्री प्रियांशी (13 वर्ष) को ओलंपियाड की परीक्षा दिलवाने भारतीयम स्कूल, रुद्रपुर जा रहे थे। पत्थरचट्टा के पास सामने से आ रही मिनी बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना में डा. शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री प्रियांशी को चोट आई। उसको रुद्रपुर के चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।