कार और बस की टक्कर, कार चालक की मौत

0
562

हरिद्वार, के बहादराबाद क्षेत्र में कार और बस की सीधी टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

मंगलवार की रात को बढेड़ी के पास सल्फर मोड़ पर दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रही नोएडा की बस सामने से आ रही कार से जा टकराई। हादसे में कार चालक अमित कुमार (30 वर्ष) पुत्र ओमवीर निवासी संदल हेडा थाना मीरा पूरा जानसठ मुजफ्फरनगर की मौके पर मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। साथ ही बस की सवारियों को दूसरे वाहनों से हरिद्वार भेजा। पुलिस के मुताबिक बस चालक फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।