घाट-भेटी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो घायल

0
654

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड घाट के घाट-भेटी मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कर्णप्रयाग के लिए रेफर कर दिया गया है।

थाना चमोली पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह घाट-भेटी मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार भेटी से कुछ पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उसमें सवार अध्यापक वाहन स्वामी टीका प्रसाद सेमवाल व एएनएम रूबी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को घाट चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को देखते हुए कर्णप्रयाग के लिए रेफर कर दिया। टीका प्रसाद सेमवाल भेटी स्कूल में टीचर हैं तथा रूबी भेटी में ही एएनएम है। सुबह दोनों ड्यूटी जा रहे थे।