फन्ने खां के सेट पर हादसा

0
636

निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की निर्माणाधीन नई फिल्म ‘फन्ने खां’ के सेट पर एक गंभीर हादसा हो गया, जिसमें फिल्म की महिला सहायक निर्देशिका घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग सड़क पर हो रही थी, जिसमें एक बाइक सवार भी हिस्सा ले रहा था। बताया जाता है कि बाइक सवार तेज गति के साथ आगे बढ़ा और वहां मौजूद महिला सहायक से टकरा गया। इस हादसे में महिला सहायक को गंभीर चोट लगी। उनको तुरंत अस्पताल पंहुचा दिया गया।

फिल्म की टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, “अब महिला सहायक की तबियत बेहतर है और जल्दी ही वे फिर से शूटिंग पर लौट आएंगी।” जानकारी के अनुसार, लापरवाही के लिए बाइक सवार के खिलाफ पुलिस में केस हो गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, राजकुमार राव और दिव्या दत्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ पहली बार राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी।