बोलेरो खाई में गिरी, पांच की मौत आठ घायल

0
779

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड पोखरी के पोखरी-रौता मोटर मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक बोलेरे के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इसमें सवार कुल 13 लोंगों में पांच की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं।

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
पोखरी से हरीशंकर चौड़ी जा रही एक बलोरो वाहन गनियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिससे चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला ने कर्णप्रयाग चिकित्सालय लाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया है। घटना में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिसमें दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना के मृतकों में नाम साबर सिंह निवासी मज्याडी, धूमसिंह द्योका, असाडी देवी सेमतोप, जौरासी निवासी हरिसिंह और बसी देवी निवासी मज्याडी शामिल हैं, जबकि घायलों में बसूदेव मलेठा, प्रिंस, कुमारी खुशी, हेमादेवी, विक्रम सिंह, जीत सिंह, उर्मीला व मनोज सिंह शामिल है। इनमें दो गंभीर घायल चालक बसुदेव मलेठा एवं हेमा देवी को पोखरी चिकित्सालय में उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा, थानाध्यक्ष पोखरी एवं एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया।