एसटीएफ की मदद से ऐसिड अटैक का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

0
828

बीते 19 दिसम्बर 2017 को अभियुक्त गुड्डु पुत्र शाबिर निवासी कबीर खाँ थाना  जनपद उत्तर प्रदेश ने परवीन पत्नी शकीर अहमद हाल निवासी लिन्ठयूडा के चेहरे व शरीर पर ऐसिड डालकर गम्भीर रूप से घायल करके घटनास्थल से फरार हो गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में एफआईआर नंबर 101/2017 धारा326क/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त गुड्डु  उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया। उनकी सहायता हेतु एसटीएफ को भी लगाया गया।

27 दिसम्बर 2017 को पिथौरागढ पुलिस द्वारा शेखर चन्द्र सुयाल,क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ के नेतृत्व में टीम द्वारा ऐसिड एटैक के अभियुक्त को चॉदनी चौक,दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

अशोक कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु रु0 5000/- के ईनाम की घोषणा की गयी है।