धर्मनगरी में पॉलीथिन के प्रयोग पर नपेंगे मुख्य नगर आयुक्त

0
623

धर्मनगरी से पाॅलिथिन की विदाई के लिए जिला प्रशास ने कमर कस ली है। इसी के तहत गुरुवार को यहां जिलाधिकारी दीपक रावत ने मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार को निर्देश दिये कि कांवड मेले के दौरान किसी भी दशा में पाॅलीथीन बैग का इस्तेमाल न किया जाए तथा पाॅलीथीन बैग के व्यापक रोकथाम और उस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र में साइनेज् बोर्ड लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कर पाॅलीथीन बैग की रोकथाम कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान कांवड़ मेला अवधि में तथा कांवड़ मेला समाप्ति के बाद भी किसी व्यापारी और अन्य व्यक्तियों द्वारा पाॅलीथीन का प्रयोग किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार अर्थदण्ड की वसूली सुनिश्चित की जाए और नगर निगम क्षेत्र में समय-समय पर पाॅलीथीन की रोकथाम एवं उसके चलन की रोकथाम के लिए स्वयं औचक निरीक्षण कर उसको प्रतिबंधित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान भी कोई व्यापारी या अन्य व्यक्ति पाॅलीथीन का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसके संबंध में मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार के विरुद्ध भी नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। जिलाधिकारी ने दिये गये निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा है।