गजिनी गर्ल असिन बनीं बेटी की मां

0
608

हाल ही में बालीवुड की कई हीरोइनों ने बतौर मां अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत की है। सोहा अली खान ने कुछ दिनों पहले बेटी को जन्म दिया, तो हेमा मालिनी की बेटी ईशा भी हाल ही में बेटी की मां बनी हैं। अब बालीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस भी मां बनी हैं।

आमिर खान के साथ गजनी और अजय देवगन के साथ बोल बच्चन जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री असिन थोट्टूमकल ने कल पहली संतान के रुप में एक बेटी को जन्म दिया। असिन के पति राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार की नई मेहमान की खुश खबरी दुनिया के साथ शेयर की, तो उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया।

असिन के करीबी दोस्तों में माने जाने वाले अक्षय कुमार पहले बालीवुड सितारे बने, जो असिन की बेटी से मिलने पंहुचे और अक्षय ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किए। असिन और दिल्ली के बड़े कारोबारी राहुल शर्मा की शादी 16 जनवरी 2016 को दिल्ली में हुई थी। इस शादी में भी बालीवुड की ओर से अक्षय कुमार शामिल हुए थे।