हेमा मालिनी बनी गायिका

0
485

बतौर ड्रीम गर्ल बॉलीवुड में लम्बा सफर तय करने वाली हेमा मालिनी के व्यक्तित्व का एक दूसरा पहलू ये है कि वे राधा-कृष्ण की भक्त हैं और हमेशा उनको लेकर नृत्य नाटिकाओं का मंचन करती आई हैं। आगामी 13 अगस्त को हेमा मालिनी एक बार फिर मुंबई के जुहू में इस्कॉन मंदिर में मंच से एक नई नाटिका प्रस्तुत करने जा रही हैं। इस प्रस्तुति की सबसे खास बात ये रहेगी कि पहली बार हेमा मालिनी अपनी गायिकी का शौक पूरा करने जा रही हैं और इस नाटिका के लिए अपनी आवाज में गाना गाएंगी।

इस मौके पर सभागार में पंडित शिवराज शर्मा, उनके लम्बे वक्त के साझेदार और बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया तथा भजन गायकों की जोड़ी राजन-साजन मिश्रा की जोड़ी भी मौजूद रहेगी। कहा जाता है कि शिव-हरी हेमा मालिनी के गायन को संगीतबद्ध करेंगे, जबकि गाने मे हेमा मालिनी के साथ साथ साजन-राजन मिश्रा बधुओं की आवाज भी होगी। हेमा मालिनी का कहना है कि ये कृष्ण भक्ति का गाना होगा, जिसको लेकर वे बेहद रोमांचित और नवर्स महसूस कर रही हैं।