सुशांत के बाद नासा में अब माधवन की ट्रेनिंग शुरू

0
511

संजय पूरन सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ की शूटिंग अक्तूबर में शुरू होनी है। सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब फिल्म के दूसरे अहम कलाकार आर. माधवन इन दिनों अमेरिका के अंतरिक्ष केंद्र नासा में ट्रेनिंग के लिए पंहुचे हैं। वहां माधवन एक सप्ताह तक अंतरिक्ष के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।

सुशांत सिंह नासा में एक सप्ताह की ट्रेनिंग ले चुके हैं। आर.माधवन इसे अपने करियर के सबसे अनमोल पल मान रहे हैं। माधवन का कहना है ‘नासा जैसी जगह पंहुचने का मौका जिंदगी में बार बार नहीं मिलता और मैं यहां आकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं।’

आमिर खान के साथ ‘थ्री इडियट्स’ और ‘रंग दे बसंती’ में काम कर चुके आर माधवन पहली बार संजय पूरन सिंह और सुशांत सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं। हाल ही में माधवन को राकेश ओमप्रकाश मेहरा की नई फिल्म फन्ने खां में ऐश्वर्या राय के साथ हीरो के तौर पर कास्ट किया गया है।

संजय पूरन सिंह की फिल्म में सुशांत सिंह और आर माधवन के साथ नवाजुद्दीन की भी अहम भूमिका है। फिल्म में अभी सुशांत सिंह की हीरोइन को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस रोल के लिए अभी तक कीर्ति सेनन का नाम सबसे आगे चल रहा है, जिनकी नई फिल्म बरेली की बर्फी पिछले सप्ताह रिलीज हुई है।