बिहार के रहने वाले अभिनेता मनोज वाजपेयी इन दिनों अपने गृह राज्य में बाढ़ की विपदा से चिंतित हैं। मनोज ने सोशल मीडिया पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकारी तंत्र ज्यादा मुस्तैदी से काम करें।
मनोज वाजपेयी ने जिला पूर्वी चंपारण के अपने पैतृक गांव का जिक्र करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘हालात गंभीर हैं और हमारे गांव के लोगों को खाना भी नहीं मिल पा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि लोगों की दुआओं और मदद से जल्दी ही हालात में सुधार होगा।’
मनोज इस समय लंदन में हैं और अगले सप्ताह लौटने के बाद वे पटना जाकर मुख्यमंत्री से निजी तौर पर मुलाकात करने के लिए विचार कर रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि मुंबई लौटकर मनोज एक ऐसी योजना पर भी काम करेंगे, जिसमें वे अपने राज्य में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए बालीवुड के सितारों से मदद की गुहार करेंगे।
आमिर खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार सहित कई सितारों ने लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद की अपील की है।