आमिर खान के बाद रिचा चड्ढा को भी हुआ स्वाइन फ्लू

0
611

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को स्वाइन फ्लू होने के बाद अब खबर आ रही है कि एक और बालीवुड हीरोइन को स्वाइन फ्लू हो गया है। खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री रिचा चड्ढा को स्वाइन फ्लू होने के लक्ष्ण मिले हैं। जानकारी मिली है कि वे पिछले तीन दिनों से रिचा चड्ढा बुखार से पीड़ित हैं। आज वे डाक्टर के पास चेकअप कराने गईं, तो पाया गया कि उनको भी स्वाइन फ्लू हो गया है।

डाक्टरों ने रिचा चड्ढा को पूरे एक सप्ताह तक घर से बाहर न जाने और हर तरह से एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रिचा को कल सुबह दिल्ली जाना था और उसके बाद दिल्ली से उनका हैदराबाद जाने का कार्यक्रम भी था, जिनको अब रद्द कर दिया गया है। रिचा का अगले सप्ताह अमेरिका जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब इसका भविष्य डाक्टरों द्वारा तीन दिन बाद होने वाले चेकअप के बाद तय होगा। गैंग्स आफ बासेपुर, फुकरे, सर्बजीत और मसान फिल्मों में काम कर चुकी रिचा चड्ढा की आने वाली फिल्मो में फुकरे की सिक्वल शामिल है, जिसे इस साल दिसंबर में रिलीज होना है।