एसिड अटैक के नायकों का सम्मान करेंगे सोनू सूद

0
493

बालीवुड में कुछ सितारे ऐसे हैं, जो समाजिक कामों से सीधे तौर पर जुड़ते हैं। अभिनेता सोनू सूद उनमें से एक हैं। सोनू सूद 21 सितंबर को दुबई में होने वाले कुछ ऐसे लोगों का सम्मान करने जा रहे हैं, जो एसिड अटैक के हमलों के बाद भी हौसलों की उड़ान के साथ जिंदगी के साथ बने रहे।

सोनू सूद के इस अभियान में बालीवुड से उनके दोस्त फराह खान, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया, साजिद खान के अलावा खेलों की दुनिया से मो. अजहरुद्दीन, सानिया मिर्जा, पीवी संधू का भी सहयोग मिल रहा है। सोनू सूद का कहना है कि, “बहुत कम लोग जानते हैं कि खून, आंखों और किडनी की तरह अपनी त्वचा का भी दान किया जा सकता है। इस दान से मरणोपरांत त्वचा से एसिड हमले के शिकार लोगों को नई त्वचा दी जा सकती है। पश्चिमी देशों में ये अभियान तेजी से चल रहा है, लेकिन भारत में इसके प्रति लोगों को जागृत करने की जरुरत है।”

उनका कहना है कि, “एसिड हमले में शिकार लोगों को मदद की सख्त जरुरत होती है, जिससे वे फिर से सामान्य जिंदगी जी सकें और ये लोग हमारे असली हीरोज होते हैं।” 21 सितंबर को दुबई में ऐसे कुछ लोगों का सम्मान होगा। इसके बाद सोनू सूद कनाडा और अमेरिका में भी ऐसे समारोह आयोजित करना चाहते हैं। उनका कहना है कि ये समारोह सफल रहते हैं, वो फिर वे देश के अलग अलग शहरों में ऐसा आयोजन करेंगे।