लाईट,कैमरा,एक्शन हमेशा से है पहला प्यार

    1
    2430

    उत्तराखंड का कुमाऊं क्षेत्र अपनी खूबसूरती के लिए तो मशहूर है ही, साथ ही इस क्षेत्र ने छोटे पर्दे को भी कलाकारों से नवाज़ा है। ऐसे ही एक कलाकार हैं पिथौरागढ़ के पास रैतोली गांव की प्रियंका जोशी। यूं तो प्रियंका आजकल मुंबई में अपने काम में मशगूल रहती हैं, लेकिन उनका छोटा सा परिवार जिसे कहीं ना कहीं यह आशा थी कि आने वाले समय में प्रियंका सफलता की सीढ़िया चढेंगी। आगे चलकर हुआ भी कुछ ऐसा ही, प्रियंका की मां, भारती जोशी जो पेशे से अध्यापिका वो कहती हैं कि मुझे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था कि वह स्टार बनेगी।

    प्रियंका की मां कहती हैं कि मैंने अपनी बेटी के अंदर स्टेज पर काम करने वाली प्रतिभा पहले ही देख ली थी। भारती कहती हैं कि मुझे अपनी बेटी को एक्टिंग करते हुए देखाना बहुत पसंद था और एक्टिंग के दौरान उसका कांफिडेंस भी बेहतरीन होता था। मैंने उसको उड़ीसी डांस सीखने के लिए कहा और फिर उसको उसके सपने पूरे करने के लिए मुंबई भेजा, और आज उसने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया हैं मुझे उस पर गर्व है। प्रियंका जोशी को अपनी लाईफ का पहला ब्रेक 22 साल की उम्र में मिला।

     

    WhatsApp Image 2017-05-11 at 14.03.02

    अपने काम से कुछ समय निकालकर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए प्रियंका इस समय दिल्ली में हैं। न्यूज़पोस्ट टीम से खास बातचीत में प्रियंका ने बताया कि मैंने कभी इस क्षेत्र को चुना नहीं, मैं जानती थी मैं इसी क्षेत्र में काम करने के लिए बनी हूं। प्रियकां ने बताया कि मैं हमेशा से स्टेज को इंज्वाय करती थी चाहें वह डांस या एक्टिंग हो। प्रियंका ने उड़ीसी डांस में मास्टर डिग्री ली है और जर्नलिज्म में माॅस कम्यूनिकेशन की डिग्री है।

    न्यूज़पोस्ट से बातचीत में प्रियंका ने बताया कि मैने बहुत से प्रोजेक्ट पर काम किया है जैसे कि सब चैनल में ‘डा.मधुमति आॅन ड्यूटी’, दूरदर्शन के ‘एक लक्ष्य’, लाईफ ओके के लिए ‘डर सबको लगता’ है आदि, लेकिन इन सभी रोल में से उनका हाल ही में चला वेब सीरीज़ ‘बेवड़े’ काफी अलग शो था और रोल भी बहुत अलग है। वेब सीरीज़ ले लिये नैचुरल एक्टिंग की जरुरत है और इसके टारगेट आॅडियंस भी काफी अलग हैं।

    प्रियंका के लिए एक्टिंग एक लिबरेटिंग अनुभव हैं। वो कहती हैं कि एक जिंदगी में एक से ज्यादा रोल निभाना और उसको जीना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है।

    WhatsApp Image 2017-05-11 at 14.03.00

    अपनी शादी को और साथ ही जब उन्होंने खुद को टीवी की स्क्रीन पर पहली बार देखा था, इन दोनों पलों को वह अपने कभी ना भूलने वाले क्षणों में गिनती हैं और कहती हैं कि यह दोनों पल उनके लिए खास हैं। आज अपने परिवार और अपने पति के सपोर्ट से वह अपने कैरियर में और अच्छा करने के लिए प्रेरित होती हैं। अपने घर वालों के साथ छुट्टियां मनाने के बाद वह एक बार फिर लाईट, कैमरा,एक्शन की दुनिया में जाने को बेताब हैं।