पाइप लाइन डालने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा एडीबी विंग

0
654

देहरादून। 23 जनवरी से पहले काम खत्म करने की जल्दी में एडीबी विंग पाइप लाइन डालने के नाम पर महज खानापूर्ति करने में लगा है। खुड़बुड़ा, डालनवाला के बाद अब गुरु रोड, पटेलनगर व विजय रतूड़ी मार्ग पर ऐसा ही मामला सामने आ रहा है।

एडीबी विंग ने इस क्षेत्र में पाइप लाइन को कम गहराई में डाल दिया है। नियमानुसार लाइन की गहराई चार फीट होनी चाहिए थी, लेकिन कर्मचारी यहां एक से डेढ़ फीट की गहराई पर ही लाइन डालकर छोड़ दे रहे हैं। लाइन की गहराई कम होने के कारण लोगों के पानी के कनेक्शन टूटने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के पूर्व पार्षद गोविंद मोहन ने एडीबी विंग के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय मिश्रा को शिकायत करते हुए बताया कि लाइन के नालियों व पुलियाओं के बीच से डालने से नालियां चोक हो रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी कार्य मानकों के अनुरुप नहीं किया जा रहा, जिसका भविष्य में स्थानीय लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इतना ही नहीं, कई बार शिकायत के बावजूद एडीबी विंग के अधिकारी मौके पर आकर देखने को तैयार नहीं।
टूटी सड़कों पर भड़की भाजयुमो
भाजपा युवा मोर्चा जीएमएस मंडल के महामंत्री संतोष कोठियाल, महानगर महामंत्री राजेश रावत ने एडीबी विंग के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय मिश्रा को ज्ञापन देते हुए बताया कि बल्लुपुर वनस्थली में लंबे समय से टूटी हुई सड़कों और जगह-जगह एडीबी विंग की ओर से डाली गई पाइप लाइनों में लीकेज के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कुछ दिन पूर्व स्थानीय विधायक हरबंस कपूर ने भी एडीबी विंग के अधिकारियों को शिकायत की थी, बावजूद इसके अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। इस दौरान उन्होंने शीघ्र गड्ढों की मरम्मत करते हुए लीकेज को ठीक कराने की मांग की। शिकयत करने वालों में हिमांशु गोगिया, रोहित मौर्य, धीरज बिष्ट, मधु उप्रेती, विकास बेनवाल, पार्षद शारदा गुप्ता आदि मौजूद रहे।