एडीबी विंग की पाइप लाइनों में नहीं है पानी का प्रेशर

0
861

देहरादून। राजधानी दून में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइनों के संबंध में एडीबी विंग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एडीबी की ओर से खुड़बुड़ा व गुरु रोड क्षेत्र में डाली गई पाइप लाइन में प्रेशर ही नहीं चढ़ रहा। इस कारण लोगों के घरों में नई लाइन से कनेक्शन लेने के बावजूद पानी नहीं आ रहा। यही वजह है कि जहां खुड़बुड़ा क्षेत्र में लोगों ने नई लाइन से कनेक्शन लेने से मना कर दिया है, जबकि गुरु रोड क्षेत्र में पानी न आने पर अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, खुड़बुड़ा में पानी न आने से लोगों ने तीन दिन पहले कनेक्शन लेने से मना कर दिया था। तब अधिकारी दावा कर रहे थे कि पूरी लाइन जोडऩे के बाद लोगों के घरों में पानी आ जाएगा, लेकिन बुधवार को पता चला कि जल संस्थान के टैंक से लाइन को चालू कर दिया है, लेकिन इस लाइन में पानी का प्रेशर ही नहीं बन रहा। इसकी वजह बताई जा रही है कि जब पांच साल पहले लाइन डाली गई, तब दूसरा ठेकेदार काम कर रहा था, जिसका कुछ समय पहले एडीबी विंग ने ठेका निरस्त कर दिया था। इसके बाद दूसरे ठेकेदार को काम पर लगाया गया, जिसे लाइनों के बारे में उचित जानकारी ही नहीं। इतना ही नहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि पांच साल पुरानी होने के कारण लाइन कहीं से फट न गई हो। इसके अलावा गुरु रोड, लक्ष्मण चौक क्षेत्र में भी एडीबी विंग ने कुछ साल पहले नई लाइन डाली थी, जहां फिलहाल कनेक्शन बांटने का काम चल रहा है। यहां भी स्थिति ऐसी ही है, लोगों ने नई लाइन से कनेक्शन तो ले लिए, लेकिन उनके घरों में पानी नहीं आ रहा। बुधवार को स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया। यहां भी लोग पुरानी लाइन से ही पानी की मांग कर रहे हैं, जबकि नई लाइन से पानी लेने से इन्कार कर रहे हैं।
इस दौरान एडीबी विंग के अपर कार्यक्रम निदेशक झरना कमठान ने बताया कि काम सही न करने पर पुराने ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया था। इस मामले की जांच कराई जाएगी कि आखिर लोग पानी के कनेक्शन लेने से क्यों इन्कार कर रहे हैं। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।