‘ठग आफ हिंदोस्तां’ से खफा आदित्य चोपड़ा

0
513

हाल ही में यशराज की नई फिल्म ‘ठग आफ हिंदोस्तां’ का पहला शेड्यूल माल्टा में हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख सहित पूरी टीम ने हिस्सा लिया था। फिल्म का निर्देशन संभाल रहे विजय कृष्णन आचार्य की टीम ने इस दौरान कुछ एक्शन सीन की शूटिंग की थी, जिसके बाद यूनिट मुंबई लौट आई।

यशराज से मिल रही खबरों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा इस शूटिंग से नाखुश हैं। सूत्रों का कहना है कि आदित्य चोपड़ा ने इन एक्शन सीनो को खारिज कर दिया है और इनको फिर से शूट करने का फैसला किया है। अगर इस फैसले पर अमल होता है, तो फिल्म की पूरी यूनिट को एक बार फिर माल्टा जाना पड़ेगा, जहां इस बार यूनिट के साथ आदित्य चोपड़ा खुद जाएंगे।

सूत्र दूसरी संभावना ये बता रहे हैं कि इस री-शूट के लिए अगर कलाकारों की तारीखों की समस्या हुई, तो अमेरिका में होने वाले फिल्म के अगले शेड्यूल में इन सीनों को वहीं री शूट किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि आमिर खान ने इन सीनों को री शूट करने के लिए पूरा सहयोग करने का वादा किया है। अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं, जबकि दंगल के बाद फातिमा शेख सना एक बार फिर आमिर की बेटी का रोल कर रही हैं। इस फिल्म को अगले साल दीवाली पर रिलीज करने की घोषणा यशराज द्वारा की जा चुकी है।