ऋषिकेश में राम रहीम के भक्तों पर कड़ी नजर

0
602

ऋषिकेश में भी राम रहीम के समर्थकों के अड्डों पर खुफिया विभाग के कर्मचारी व पुलिस कर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है और डेरा सर्मथकों के यहां आने जाने वाले लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।

खुफिया विभाग के एक अधिकारी का कहना था कि राम रहीम के समस्त अड्डे श्यामपुर व बनखंडी में है, जहां प्रत्येक रविवार को उनके समर्थक सतसंग करने के साथ रामरहीम के प्रवन भी सुनते है। इसी के साथ राम रहीम के दो कार्यक्रम ऋषिकेश मे भी हो चुके हैं। जिसमें एक भरत मंदिर के मैदान में महासम्मेलन तथा एक विशाल सफाई अभियान का आयोजन किया गया था जिसमें राम रहीम स्वयं मौजूद रहे थे।

इन्हीं गति विधियों के कारण उनके समर्थकों के यहां प्रत्येक गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि राम रहीम को सजा सुनाये जाने के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र से कोई भी उनका समर्थन पंचकूला नहीं गया था, उसके बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी किया जाना अत्यंत आवश्यक है।