गोलमाल 4 की टिकट बुकिंग अभी से शुरु

0
619

अभी तक मुंबई और दूसरे महानगरों में शुक्रवार को रिलीज होने वाली नई फिल्मों के टिकटों की बुकिंग सोमवार से शुरु हो जाती थी। रोहित शेट्टी की इस दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म गोलमाल 4 के लिए इस कानून को भी बदल दिया गया है। गोलमाल 4 पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जिसके टिकट एक महीने एडवांस में बुक किए जा रहे हैं।

फिल्म की टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने एयरलाइंस वाली बुकिंग की तर्ज पर हमारी फिल्म की बुकिंग करने का फैसला किया। जो पहले बुकिंग करा रहा है, उसको टिकट दरों मे रियायत भी मिली और उसका टिकट पक्का हो गया। जो फिल्म के रिलीज के करीब जाकर टिकट बुक कराएंगे, उनको कीमत ज्यादा देनी होगी।

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ये फिल्म इस दीवाली पर 19 अक्तूबर को रिलीज होगी और इसके साथ ही आमिर खान की प्रोडक्शन फिल्म सीक्रेट स्टार भी रिलीज होने वाली है। आमिर खान को मार्केटिंग का गुरु नहीं, महागुरु माना जाता है। इसीलिए अजय की गोलमाल 4 की टीम ने अपनी फिल्म के कारोबार के लिए ये आइडिया निकाला है।

प्रवक्ता ने कहा कि हमारी फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है और मस्ती तथा धमाल वाली इस फिल्म की टिकटों को एडवांस में बुकिंग कराकर दर्शक अपनी सीट पक्की करा रहे हैं। महीने पहले बुकिंग कराने वालों को सस्ती दरों के अलावा गिफ्ट वाउचर का तोहफा भी दिया जा रहा है।