अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर प्रशिक्षण में बांग्लादेश के 11 जवान होंगे शामिल

0
928

(देहरादून/डोईवाला) , बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (बीआईएएटी) डोईवाला में 21 से 28 जनवरी को बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर ट्रेनिंग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बांग्लादेश बार्डर गार्ड के 11 जवान हिस्सा लेंगे।

बीएसएफ कमाडेन्ट राजकुमार नेगी ने बताया कि, “बीआईएएटी बीएसएफ के कार्मिकों को ही नहीं बल्कि अन्य केन्द्रीय बलों के जवानों, स्टेट पुलिस बलों, एनटीआरओ, एनईपीए के अॉफिसर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न मैत्री देशों के बार्डर गार्ड तथा सेना के जवानों को साहसिक एडवेंचर के क्षेत्र में विशेष स्तर का प्रशिक्षण दे रहा है। इसी के तहत बंगलादेश बार्डर गार्ड के 11 जवान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इन जवानों को बीआईएएटी के एडवेंचर के क्षेत्र में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।”

कार्यक्रम के तहत बांग्लादेश बार्डर गार्ड के जवानों को व्हाइट वाटर राफ्टिंग, ट्रैकिंग रिवर क्रॉसिंग, रांक क्लाइ बिंग, फलाक्लाइ बिंग, कॉन्फिडेन्स जप, बॉडी सर्फिंग, जंगल सफारी के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

कमाडेन्ट नेगी ने बताया कि, “कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पड़ोसी देश बांग्लादेश के बार्डर गार्ड्स को एडवेंचर के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे वे अपने देश में होने वाली किसी भी प्राकृतिक आपदा का सामना कर सकें। साथ ही मैत्री एवं सद्भाव की भावना को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक कदम और आगे ले जा सकें।”