वकील के हत्यारोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया

0
546

अधिवक्ता की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को पुलिस ने कड़ी शुरक्षा के बीच कोर्ट मे पेश किया। हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं में खासा रोष है। पुलिस को आशंका थी कि कोर्ट में आरोपियों के पहुंचने पर टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

बुधवार से लापता अधिवक्ता की हत्या का खुलासा रविवार को कोतवाली गंग नहर में एसपी देहात मणि कांत मिश्र ने किया था। इसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी अभी भी चल रहा है। सोमवार को पांचों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।