हत्या का खुलासा नहीं होने पर वकीलों ने किया प्रदर्शन

0
780

कोटद्वार में 13 सितम्बर को अधिवक्ता सुशील रघुवंशी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा नही कर पाई है। जबकि घायल अवस्था मे सुशील रघुवंशी ने कुछ लोगो को नामजद भी किया था जो प्रोपर्टी के कारोबार से जुड़े हुए है। इसके बावजूद भी पुलिस नामजद लोगो से पूछताछ करने के बजाय मौन बैठी हुई है ओर हत्यारे बेखोफ घूम रहे है, जिससे बार एसोसिएशन आक्रोश व्याप्त है।

एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ स्थानीय झंडाचोक से कोतवाली तक नारेबाजी करते हुये रैली निकाली। जिसमें अधिवक्ताओं ने कोतवाली के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गयी। पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं से एक दिन का समय मांगा गया हत्या का खुलासा करने के लिए तब जाकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा की अगर कल तक पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा और मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की जाएगी।