दोबारा शादी की आफताब शिवदासानी ने

0
524

बॉलीवुड में इन दिनों शादीशुदा सितारों द्वारा फिर से शादी करने का रिवाज बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हुए एक समारोह में अपने पति भरत के साथ फिर से शादी कर ली, जो उनकी परंपराओं का हिस्सा बताया गया।अब आफताब ने भी दोबारा शादी कर ली है।

ईशा देओल जल्दी ही मां बनने जा रही हैं। अब एक और सितारे द्वारा अपनी ही पत्नी के साथ फिर से शादी करने की खबर मिल रही है। ये खबर आफताब शिवदासानी के बारे में है। खबर के मुताबिक, आफताब शिवदासानी ने अपनी पत्नी नीना दोसांज के साथ पिछले दिनों श्रीलंका जाकर फिर से शादी रचाई। वैसे इन दोनों की शादी 11 जून 2014 को हुई थी।

बताया जाता है कि दोनों अपने परिवारों के साथ छुट्टियां बिताने श्रीलंका गए थे, जहां दोनों ने एक बार फिर शादी का फैसला किया और परिवारों के बीच हिंदू रिति रिवाजों से दोनों की शादी संपन्न हुई। आफताब ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी के फोटो शेयर किए। इंद्र कुमार के साथ ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के बाद आफताब की कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है।