कड़कड़ाती ठंड में पांडे की मौत के बाद चढ़ता सियासी पारा

0
688

हल्द्वानी : भाजपा जनता दरबार में जहर खाने वाले फरियादी प्रकाश पांडे की मौत के बाद कड़कड़ाती ठंड में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है । कांग्रेस ही नहीं, बल्कि अन्य विपक्षी दलों ने प्रकाश की मौत को लेकर धारदार आंदोलन शुरू कर दिया है। हल्द्वानी में ही नहीं बल्कि पूरी तराई में मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं तो कहीं केंडिल मार्च निकाला जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर संवेदनहीन बनी रही। कहा कि सरकार की विफलता के कारण ही प्रदेश में कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जीएसटी लागू होने के बाद कारोबारी परेशान है। व्यापार चौपट हो गया है। कहा कि मंत्री के जनता दरबार में लोग यदि जान दे दें तो उस सरकार की विफलता का अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सकता है। डा. हृदयेश ने कहा कि वह पीडि़त परिवार के साथ हैं।