अग्याल संस्था के पांच साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत रहे मुख्य अतिथि

0
687

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यअतिथि के रुप में आज नगर निगम, टाउन हॉल में “अग्याल संस्था” के पॉच वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के वार्षिकोत्सव में पर्यावरण, शिक्षा, स्वरोजगार, कलां एवं संस्कृति के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले युवाओं को सम्मानित किया व संस्था द्वारा भ्।ज्ञ भ्मसच । ज्ञपक की वैबसाईट का विमोचन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि “अग्याल संस्था” विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है, उन्होने अपनी सरकार द्वारा कि गई कई पहलों का भी जिक्र किया और कहा कि आप सब लोग जो कार्य कर रहे है उससें आने पीढियों को भी प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम में मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्षा विशिष्ठ अतिथि के रुप में आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने भी सांस्कृतिक कार्य में योगदान देने वाले बच्चों को सम्मानित किया, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम एंव पहाड़ी महिला समूह गौरंगना द्वारा पारम्परिक लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति की गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अग्याल संस्था जो युवाओं का समूह है जिसमें विभिन्न सेक्टर में कार्यरत युवा अपने व्यय से सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य एवं उत्तराखण्ड़ के जन सरोकारों से जुड़ें कार्य करने पर बधाई देते हुए उत्तराखण्ड़ में समाजहित में सक्रिय महानुभावों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ड़ा0 एम0एस0 राणा, उपाध्यक्ष सोमदत्त बलोदी, सचिव प्रभाकर ड़ौडियाल, देवेन्द्र नेगी, दीपक भण्ड़ारी, प्रदीप बिष्ट, योगेन्द्र आर्य एवं मोहन सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।