क्यों लगी हरिद्वार में धारा 144

0
622

पिछले दिनों हरिद्वार के कनखल इलाके में हुए बवाल के बाद त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है। यह 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक लागू रहेगी।

गौरतलब है कि एक हफ्ता पहले हरिद्वार से सटे देहरादून के रायवाला में एक व्यक्ति की हत्या के बाद उसकी चिंगारी ऋषिकेश और उसके बाद हरिद्वार पहुंच गई थी । इस घटना के चलते रात में एक दल विशेष के लोगों ने कनखल में एक समुदाय विशेष की दुकानों को निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की।

पुलिस ने इस मामले में कई लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है, लेकिन तनाव बरकरार है। इसी कारण शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने जनपद में धारा 144 लागू कर दी है।