गंतव्य की ओर तेजी से कूच कर रहे हैं कांवड़िए

0
791

हरिद्वार, महाशिवरात्रि का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कांवड़ियों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। 13 फरवरी को होने वाले जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का आगमन व प्रस्थान लगातार जारी है। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

हालांकि इस बार कांवड़ियों की संख्या अन्य वर्षों के मुकाबले काफी कम नजर आ रही है। उम्मीद है कि अगले दो दिनों में कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। श्रद्धा के साथ जल भरने के लिए हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को इस बार अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आती है।

 शहर की प्रत्येक दिशा में मार्ग खुदे होने के कारण कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चाहे दिल्ली-हरिद्वार मार्ग हो या फिर हरिद्वार-बिजनौर मार्ग सभी की हालत एक जैसी है। कांवड़ मेला आरम्भ होने से पूर्व प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कई प्रांतों से जल लेने के लिए आने वाले कांवड़ियों को रास्तों की खुदाई के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पर परेशानी के बाद भी कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्य की ओर कूच कर रहे हैं।

धर पुलिस प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर अभी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सभी शिवालयों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। गंगा घाटों पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। एसपी सिटी ममता बोहरा के अनुसार प्रशासन शिवरात्रि पर्व के लिए पूरी तरह से सतर्क है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था एकदम दुरुस्त है।