अब मरीजों को डायलिसिस की सुविधा देगा एम्स ऋषिकेश

0
650

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में डायलसिस सुविधा का मंगलवार को एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मरीजों की बेहतर उपचार के लिए लगातार प्रयास किया जा रह है।

निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि एम्स में तीन डायलिसिस मशीन लगी हुई है। जिसमे से एक एम्स में भर्ती मरीजों के लिए, दूसरी हाई डिपेंडेंसी यूनिट में भर्ती मरीजों के लिए तथा तीसरी ओपीडी के जरिये आने वाले मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी।
जनरल मेडिसिन विभाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी ने बताया की इसके लिए हमने प्रशिक्षित टेक्नीशियन की सेवाए ली है तथा फ्रिशियम कंपनी की ये मशीने अत्यधुनिक तकनीकी वाली हैं जिससे इंफेक्शन रेट नगण्य रहने की संभावना है। शुरुवात में सिर्फ सामान्य शिफ्टों में ही ओपीडी मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसका शुल्क 2000 रुपया प्रति डायलिसिस रहेगा जिसमे डैलयसर तथा ट्यूब की कीमत शामिल है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश त्रिपाठी, मेडिसिन विभाग की सभी संकाय सदस्य, एनाटोमी तथा रेडियो थेरपी विभाग के डॉ. बिजेंद्र सिंह और डॉ. मनोज गुप्ता और सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. सोम प्रकाश बसु तथा अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।