उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी का सीधा असर पड़ा है। रात से ही तेज बारिश ने उत्तराखंड में नदियों को उफान पर पहुंचा दिया है, साथ ही कई रोड पर जलभराव की स्थिति पर बाढ़ क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते रोड ब्लॉक की घटनाएं बढ़ी है।
बारिश का सीधा असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है, लगातार हो रही बारिश के चलते जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई जिसके चलते उसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा। तेज बारिश और मौसम की खराबी के चलते जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर नहीं लैंड कर पाई एयर इंडिया की फ्लाइट आसमान से ही वापस लौटी दिल्ली
सुबह 7:00 बजे के बजाए 8:00 बजे आ रही थी जोलीग्रांट एयरपोर्ट।लेकिन बारिश के कारण लैंड नहीं हो पायी और एयर इंडिया दिल्ली देहरादून फ्लाइट को वापस भेज दिया।