अंबानी की पार्टी में एश्वर्या रही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

0
574

पति अभिषेक बच्चन के साथ मुकेश अंबानी के घर डिनर के लिए पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऐसा गाउन पहना जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। ऐश्वर्या के गाउन की कीमत 3.7 लाख रुपये थी। वह पूरी पार्टी में लोगों का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहीं। पार्टी में ऐश्वर्या के फैशन सेंस के साथ गाउन की कीमत को लेकर भी चर्चा होती रही।

ऐश्वर्या की स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने उनकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पीले रंग का यह गाउन बॉलरुम गाउन और कोट का मैच है। कंप्लीट वेस्टर्न लुक वाले इस गाउन के साथ उन्होंने एक ग्रे रंग का बाउल स्टाइल क्लच भी ले रखा है। अपने लुक को फिनिशिंग टच बच्चन बहू ने मिनिमम मेकअप और लाइट शेड लिपस्टिक से दिया। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या इन दिनों सोशल लाइमलाइट और पार्टीज के साथ अपनी अगली फिल्म ‘फन्नेखां’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।