ऐश्वर्या राय की नाराजगी से शूटिंग रद्द हुई

0
597

ऐश्वर्या राय राकेश मेहरा के प्रोडक्शन में शुरु हुई फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग करने के लिए मुंबई के एक स्टूडियो पंहुचीं और बिना शूटिंग के बैरंग लौट आईं। सूत्रों के हवाले से पता चला कि अपनी ड्रेस से नाराज होकर ऐश्वर्या राय ने शूटिंग करने से मना कर दिया और बिना किसी काम के शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी।

सूत्र बताते हैं कि ड्रेसेज को लेकर ऐश्वर्या राय और उनकी ड्रेस डिजाइनर के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। राकेश मेहरा ने इस घटना पर कुछ कहने से मना कर दिया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि ऐश्वर्या राय ने फिल्म से ड्रेस डिजाइनर बदलने की शर्त रखी है। वे इसके बाद ही शूटिंग करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, उनकी शर्त को मान लिया गया है और नया ड्रेस डिजाइनर चुनने की जिम्मेदारी ऐशवर्या राय की टीम को दे दी गई है। इस फिल्म में वे 17 साल बाद अनिल कपूर के साथ काम कर रही हैं। दोनों ने इससे पहले सुभाष घई की ताल में काम किया था। फिल्म में दोनों की जोड़ी नहीं है। अनिल कपूर के साथ दिव्या दत्ता और ऐश्वर्या राय के साथ राजकुमार राव की जोड़ी बताई गई है।