आपदा के खाते से भुगतान आपदा पीड़ितों का अपमान: अजय भटट्

0
922

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् ने प्रख्यात क्रिकेटर विराट कोहली व् गायक कैलाश खेर को आपदा राहत मद से भुगतान किये जाने को आपदा पीड़ितों के साथ विराट कोहली व् कैलाश खेर का अपमान बताया है।
आज यहाँ जारी एक बयान में बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार पर सहायता न देने के मुख्य मन्त्री का आरोप उनका पुराना रिकार्ड है जिसे वे बार बार बजाते रहते हैं। भटट् ने मुख्यमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों की राहत की राशि में से विराट कोहली व् कैलाश खेर को भुगतान कर आपदा पीड़ितों का तो अपमान किया ही वहीँ देश के इन लोकप्रिय विशिष्ट महानुभावो का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी सम्भावना है कि विराट कोहली व् कैलाश खेर को इस बात का पता ही न हो कि उन्हें उत्तराखण्ड सरकार जो भुगतान कर रही है वह धन आपदा राहत का है। यदि उन्हें यह पता होता तो वे ऐसी राशि स्वीकार ही न करते।

भटट् ने कहा कि मुख्यमंत्री को आपदा पीड़ितों, प्रदेश् की जनता और विराट कोहली व् कैलाश खेर से माफ़ी मांगनी चहिये न कि अपने गलत कार्य को जबरन सही ठहराने की कोशिश करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि आज भी आपदा में हुए नुकसान के पुननिर्माण का काफी कुछ काम शेष है और सरकार धन की कमी की बात करती रहती है।बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह आरोप भी विचित्र है कि प्रधानमंत्री सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। जबकि सच यह है कि भाजपा नेताओं ने कभी शिष्टता नहीं छोड़ी जबकि कांग्रेस नेता भाजपा के शीर्ष नेताओं के लिए मोगेम्बो, दाढ़ी वाला बाबा आदि शब्दों का प्रयोग करते रहे।

केंद्र द्वारा राज्य को सहायता न देने के मुख्यमंत्री के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह मुख्य मन्त्री का पुराना रिकॉर्ड है जिसे वे समय समय पर बजाते रहते है, लेकिन उनकी बात को कोई नहीं सुनता। उन्होंने कहा कि भाजपा दस्तावेजों के साथ कांग्रेस को कई बार इस मुद्दे पर आमने सामने बहस करने की चुनोती दे चुकी है, केंद्र के कई मंत्री गण मीडिया के सामने केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा राज्य को दी गई सहायता की प्रमाणों सहित जानकारी दे चुके है।लेकिन मुख्यमन्त्री व कांग्रेस नेता बहस से ही भाग रहे है। भाजपा की यह चुनौती आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री को तो 12000 करोड़ रूपये के आल वेदर रोड का प्रोजेक्ट भी याद नहीं है जिसके प्रधानमंत्री द्वारा किये गए शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ खुद मौजूद थे।.