रुद्रपुर- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि देर सबेर ही सही एनएच 74 में हुए मुआवजा घोटाले की सीबीआई जांच जरूर करेगी। कहा कि सरकार ने एसआईटी को भंग नहीं किया है और एसआईटी सीबीआई जैसी तेज गति से घोटाले की जांच कर रही है।
एक खास मुलाकात में श्री भट्ट ने कहा कि आमतौर पर सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद मुख्यमंत्री एसआईटी को भंग कर देते हैं, मगर सरकार ने एसआईटी को भंग नहीं किया, जिसका परिणाम है कि एसडीएम के पेशकार जो ढाई सौ फाइलें जलाने ले जा रहे थे वह पकड़ी गई। एसआईटी तेज काम कर रही है। एक सवाल के जवाब में श्री भट्ट ने कहा कि भाजपा किसानों के हित में कार्य कर रही है। भाजपा जब सत्ता में आई तो न सिर्फ खजाना खाली मिला, बल्कि कर्ज की स्थिति मिली। भाजपा धीरे धीरे खजाने को भरने का कार्य कर रही है। सरकार को किसानों की चिंता है। किसानों के हित में सरकार योजनाएं बना रही है। दो फीसदी ब्याज दर पर किसानों को कर्ज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य रखा है, उस पर उत्तराखंड सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सरकार हल्की गति से कार्य नहीं कर रही है। यूपी में 80 सांसद हैं और उत्तराखंड में सिर्फ पांच हैं। फिर भी सरकार चार यूनिवर्सिटी ले आई। राज्य की 75 प्रतिशत सड़कें नेशनल हाइवे हो चुकी हैं। 12 हजार करोड़ की लागत से आल वेदर रोड बनाई जा रही है। तीन हजार करोड़ रुपये हम उत्तर प्रदेश से पेंशन के लिए मांग कर ले आए हैं। प्रदेश सरकार राज्य का विकास सही गति से कर रही है। हिमाचल व गुजरात चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि नरेंद्र मोदी किसके लिए कार्य कर रहे हैं। उनके परिवार में तो किसी का विकास नहीं हो रहा है। लोग जितना मोदी को बदनाम करेंगे, भ्रम की स्थिति उत्पन्न करेंगे, मोदी उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे।