रानीगंज खदान कांड पर बनने वाली फिल्म में अजय देवगन

0
549

सरगढ़ी के युद्ध पर ‘संस ऑफ सरदार’ (सन ऑफ सरदार पार्ट 2) बनाने की घोषणा के बाद अजय देवगन एक और बायोपिक फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ का निर्देशन करने वाले टीनू सुरेश देसाई की नई फिल्म में अजय प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी 1989 के रानीगंज में कोयला खदान के बचाव में आगे आए एक एडीशनल माइनिंग इंजीनियर जे एस गिल की जिंदगी पर होगी, जिन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर खदान में फंसे 64 मजदूरों की जिंदगी बचाने का साहसिक काम किया था। देश भर में चर्चित हुए इस कांड में छह मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
कहा जाता है कि देसाई ने पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार को कास्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन दूसरी फिल्मों में बिजी होने के कारण अक्षय ने इसमें काम करने से मना कर दिया, तो उन्होंने अजय देवगन से संपर्क किया और अजय ने इस फिल्म में काम करने के लिए सहमति दे दी। खबर के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण अभिनव शुक्ला और अजय देवगन मिलकर करेंगे। इसकी पटकथा पर काम शुरू हो चुका है। इस साल के आखिर तक इस फिल्म के सेट पर जाने की उम्मीद है। अजय इस साल एक सितम्बर को रिलीज होने जा रही मिलन लथूरिया की फिल्म बादशाहो में नजर आएंगे और फिर दीवाली पर रोहित शेट्टी के साथ उनकी फिल्म ‘गोलमाल 4’ रिलीज होगी।