‘भारत के वीर’ के लिए अक्षय कुमार ने जुटाए सात करोड़

0
572

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता का जश्न मना रहे अक्षय कुमार इन दिनों अपनी एक और महत्वाकांक्षी योजना ‘भारत के वीर’ को आगे बढ़ाने के काम में जुटे हैं। हाल ही में इस योजना के लिए अक्षय कुमार ने एक समारोह में सात करोड़ के लगभग का फंड जुटाया है।

इस योजना के तहत देश की सरहदों पर और दुश्मनों से मुकाबला करते हुए अपनी जान को कुर्बान करने वाले वीर सैनिकों के परिवारों के लिए फंड जुटाया जाता है। योजना के अनुसार, भारत के वीर की वेबसाइट पर शहीद सैनिकों के बारे में जानकारी दी जाती है और दानकर्ता को ये छूट होती है कि वो किसी भी सैनिक की मदद के लिए फैसला करे। एक बार जब, साहयता राशि 15 लाख हो जाती है, तो उस सैनिक की जानकारी को हटा लिया जाता है और दूसरे शहीद की जानकारी को वहां जोड़ दिया जाता है।

बताया जाता है कि इस वेबसाइट के माध्यम से अक्षय कुमार की ये योजना अब तक 20 से ज्यादा शहीदों के परिवारों को 15 लाख रुपये की राशि की सहायता दे चुकी है। कहा जा रहा है कि इसके लिए फंड जुटाने के लिए अक्षय कुमार जल्दी लंदन में चैरिटेबल डिनर का आयोजन करेंगे। लंदन के अलावा, न्यूयॉर्क, दुबई और कनाडा में भी इस तरह के चैरिटेबल डिनर आयोजित करने की योजनाएं तैयार की जा रही है।