तीसरी बार क्राइम मिस्ट्री को हल करेंगे अक्षय खन्ना

0
834

अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘इत्तेफाक’ तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसमें वे एक अपराधिक केस की जांच करने वाले कड़क पुलिस अधिकारी बने हैं। बीआर चोपड़ा, शाहरुख खान की रेड चिल्ली और करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन द्वारा मिलकर बनाई गई इस फिल्म मे सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

ये फिल्म बीआर में 50 साल पहले बनी राजेश खन्ना-नंदा की मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म इत्तेफाक का रीमेक है। ये अक्षय खन्ना की तीसरी फिल्म है, जिसमें वे जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बने हैं। इससे पहले हाल ही में आई श्रीदेवी की फिल्म मॉम में भी उनका ऐसा ही रोल था।

इस फिल्म में वे श्रीदेवी की बेटी के साथ हुए बलात्कार के मामले की जांच करते हैं और दोषियों को सजा तक पंहुचाते हैं। पहली बार अक्षय खन्ना ने शाहिद कपूर और करीना कपूर को लेकर बनी अब्बास मस्तान की जोड़ी की फिल्म 36 चाइना टाउन में एक मर्डर मिस्ट्री हल करते हैं।