पन्द्रह अगस्त 2019 पर भी रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म

0
542

अक्षय कुमार की पिछले कई सालों से 15 अगस्त और इसके आसपास नई फिल्में रिलीज होती आ रही हैं। इस बार उनकी फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा को 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब खबर मिल रही है कि 2018 के बाद 2019 में भी 15 अगस्त को अक्षय कुमार की ही फिल्म रिलीज होगी। 2018 में 15 अगस्त के मौके पर फिल्म गोल्ड रिलीज होगी, जिसमें वे 40 के दशक में तीन लगातार गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बलबीर सिंह की जिंदगी का किरदार निभा रहे हैं।

बलबीर सिंह इन दिनों कनाडा में रहते हैं। लंदन में इस फिल्म के दो बड़े शेड्यूल पूरे हो चुके हैं। फरहान अख्तर की कंपनी यह फिल्म बना रही है। अक्षय कुमार पहली बार फरहान की कंपनी की फिल्म में काम कर रहे हैं। रीमा कातगी इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं, जो इसी कंपनी में आमिर खान के साथ फिल्म तलाश बना चुकी हैं। इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मौनी राय को अक्षय कुमार के साथ बालीवुड में लांच किया जा रहा है।

2019 में 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली फिल्म का नाम लैंड आफ लूंगी रखा गया है, जिसमें अक्षय कुमार एक बार फिर सिख गेटअप में नजर आएंगे। सिंह इज किंग और सिंह इज ब्लिंग में वे सिख की भूमिकाएं कर चुके हैं। लैंड आफ लूंगी का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले होगा। फिल्म के निर्देशक का नाम अभी जाहिर नहीं हुआ है। साजिद के बैनर में अक्षय कुमार पूर्व में वक्त हमारा है, मुझसे शादी करोगी और हाउसफुल सीरीज की फिल्मों में काम कर चुके हैं।