फिर से गाएंगे अक्षय कुमार

0
544

अक्षय कुमार अब तक दो फिल्मों में अपनी गायिकी का शौक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने स्पेशल 26 में पहली बार गाना गाया था। फिर उन्होंने अपनी फिल्म एंटरटेनमेट में भी गाया था। इस बार अक्षय कुमार किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि अपने पहले टीवी शो के लिए गा रहे हैं।

अक्षय स्टार प्लस के कामेडी शो लाफ्टर चैलेंज में जज बने हैं और पहली बार किसी शो को जज करने वाले हैं। इसी शो के एक एपीसोड में गायक अक्षय कुमार का अवतार नजर आएगा। इसके लिए हाल ही में रिकार्डिंग की जा चुकी है। ये शो सितंबर के आखिरी सप्ताह में शुरु होने जा रहा है। शो में अक्षय कुमार सुपर जज के रोल में होंगे। इसमें कई नए कामेडियन नजर आएंगे। ये शो 9 साल बाद वापसी कर रहा है।

पहले ये शो स्टार नेटवर्क के चैनल स्टार वन पर आता था, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन जज हुआ करते थे। इसी शो से कपिल शर्मा सहित कई कामेडी कलाकारों को पहली बार अपना हुनर दिखाने का मौका मिला था। कपिल शर्मा इस शो के विजेता रहे हैं।