वन विभाग ने क्षेत्र अलर्ट जारी कर बढ़ाई गश्त

0
832

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कालागढ़ में वन विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर गश्त बढ़ा दी है। कॉर्बेट नेशनल पार्क ने नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी व सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसको देखते हुए पार्क प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अतिरिक्त गश्त के आदेश दिए हैं।

कालागढ़ के रेंज अधिकारी आरके भटट, सोनानदी के रेंज अधिकारी हरीश चंद्र भटट व कोर जोन के रेंज अधिकारी नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि, “वनों में गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी निगाह रखी जा रही है। फेस्टिव सीजन में अक्सर कालागढ़ व सोनानानदी रेंज तस्करों और बावरिया गिरोह के निशाने पर रहती है। यहां बाघ व अन्य वन्य जीवों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग गश्त कर रहा है।” उन्होंने बताया कि ऐसे ही अवसरों पर बाबरिया जैसे गिरोह जंगल में घुस जाते है और जंगली जानवरों का शिकार करते हैं। पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इसको देखते हुए ही सभी अधिकारियों को अतिरिक्त सुरक्षा के दिशा निर्देश दिए गए हैं।