15 अगस्त को रिलीज होगी रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र

0
605

अयान मुखर्जी के निर्देशन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन की प्रमुख भूमिकाओं वाली करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट का आज एलान कर दिया गया। करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, ये फिल्म 2019 में 15 अगस्त पर रिलीज होगी।

पहले इस फिल्म का टाइटल”ड्रैग’न था और काफी समय से ये फिल्म अटकी हुई मानी जा रही थी। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन की ओर से इस फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया और इसका टाइटल बदला गया।

इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ काम करेंगे और पहली बार ये दोनों अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे। अयान मुखर्जी ने 2013 में रणबीर के साथ ये जवानी है दीवानी की सफलता के बाद रणबीर-आलिया को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा की थी, लेकिन बीच में इस फिल्म को कुछ कारणों से रोक दिया गया था।