भगवा रंग में दिखेगी हरी की नगरी

0
919

हरिद्वार। अब तीर्थनगरी हरिद्वार भी जल्द भगवा रंग में नजर आएगी। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि गंगा किनारे स्थित तमाम भवनों को भगवा रंग में रंगा जाएगा। जिसको लेकर अब हरिद्वार में कवायद भी शुरू हो चुकी है। वहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों का कहना है कि इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

वर्ष 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ है। जिसको लेकर सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में इस बार हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार भगवा रंग में नजर आएगा।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि गंगा किनारे के तमाम घाटों पर स्थित भवनों को भगवा रंग में रंगा जाएगा। उनका कहना है कि इस समय तो पूरा देश ही भगवा रंग में रंगा हुआ है। भगवा रंग देश की संस्कृति है तो इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी एक बार इसी तरह की पहल की गई थी जिसे काफी सराहा गया था। मेयर मनोज गर्ग का कहना है कि देश में ऐसे बहुत से शहर है जिन्हें एक रंग देकर एकरूपता लाई गई है। इसी तरह हरिद्वार में भी भवनों को भगवा रंग देखकर एकरूपता लाने की तैयारी शुरू की जा रही है।
सरकार की इस पहल की युवा तीर्थ पुरोहितों ने भी प्रशंसा की है।
युवा तीर्थ पुरोहितों के अध्यक्ष उज्जवल पंडित का कहना है कि भगवा रंग अध्यात्म का सूचक है। सूर्य का रंग भी भगवा है। यदि हरिद्वार भगवा रंग में नजर आती है तो इससे सौभाग्य की बात और कुछ नहीं हो सकती।
उनका कहना है कि इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मन में तामसिक विचार समाप्त होकर अध्यात्म के विचार आएंगे। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवा रंग राजनीतिक है। लेकिन हर की पैड़ी को लेकर इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। इससे हर की पैड़ी की सुंदरता और बढ़ेगी।