दून से सभी ट्रेनें समय से रवाना, लिंक हावड़ा पहुंची लेट

0
933

देहरादून, राजधानी देहरादून से मंगलवार को सभी रेल गाड़ियां समय से रवाना हुई, जबकि दून आने वाली कई ट्रेने विलंब पहुंची। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

लंबी दूरी की देहरादून आने वाली कई गाड़ियां तय समय से घंटो लेट पहुंची। इसमें इलाहाबाद से चलकर देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस अपने तय समय से साढ़े पांच घंटे की देरी से आई। वहीं हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली हावड़ा दून एक्सप्रेस 7:35 मिनट से डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची, जबकि दिल्ली सराय रोहिला मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे लेट पहुंची, लेकिन अन्य गाड़ियां समय से पहुंची।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि, “देहरादून से सभी गाड़ियां समय से रवाना हो रही है, जबकि आने वाली कई गाड़ियां विलंब से पहुंची।”