उत्तराखंड में खुला ऐसा बैंक जिसके हर ताले की चाबी होगी महिला के हाथ में

0
704

उत्तराखंड का पहले महिला संचालित बैंक बुधवार को देहरादून में शुरू हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बंजारावाला, देहरादून में पहले महिला जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया। सहकारिता विभाग की “इस पहल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि एक बैंक सिर्फ विशेषरुप से महिलाओं द्वारा संचालित होगा।”  

गौरतलब है कि इस बैंक की सभी कर्मचारी महिलाऐं होंगी। इन बैंकों में सभी पदों पर यानी मैनेजर से लेकर कर्मचारियों तक कमान महिलाओं के हाथों में होगी, ये सभी बैंक राज्य सहकारी बैंक के आधीन होंगे। इस बारे में बताते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि, ‘राज्यस्तर पर देहरादून और हल्द्वानी में एक-एक महिला बैंक खोला जाएगा। इन बैंकों में सिर्फ महिला स्टाफ ही रहेगा लेकिन खाता कोई भी खुलवा सकेगा।’ महिलाओं को खाता खुलवाने में विशेष मदद व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इन बैंकों में महिलाओं के लिए अलग से भी योजनाएं चलाई जाएंगी। सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि “सरकार द्वारा 45 करोड़ रुपए सहकारिता के लिये दिए गए हैं। सहकारी बैंकों द्वारा एक लाख तक का ऋण 2 प्रतिशत ब्याज पर प्रदान किए जाएंगे। आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को अच्छी शिक्षा हेतु 8 प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।”