शतरंज का मास्टर बना अल्मोड़ा

0
823

कुमाऊं विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी शतरंज चैंपियनशिप में सोबन सिंह जीना (एसएसजे) परिसर अल्मोड़ा की टीम फिर सरताज बनी। फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा ने रामनगर को 3-2 के अंतर से पराजित कर लगातार दो बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. मदन मोहन उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबलों में अल्मोड़ा ने नैनीताल तथा रामनगर ने पिथौरागढ़ की टीमों को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। रोमांचक फाइनल में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रामनगर को 3- 2 के अंतर से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। एकल मुकाबले में अल्मोड़ा के संतोष कुमार ने रामनगर के विनोद सिंह को मात देकर बनाई बढ़त को बरकरार रखते हुए टीम मुकाबले में भी अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपने खिताब को बरकरार रखा।

अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता के बाद नार्थ जोन चैंपियनशिप के लिए कुविवि की टीम का ऐलान कर दिया गया है। संयोजक डॉ. प्रेम प्रकाश के अनुसार लुधियाना (पंजाब) में होने वाली प्रतियोगिता में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के संतोष कुमार व रोहित, रामनगर के विनोद सिंह व धर्मपाल के अलावा हल्द्वानी के प्रहलाद सरकार कुविवि का प्रतिनिधित्व करेंगे।