अल्मोड़ा में फटा बादल,टीमें रवाना

0
799

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बादल फटने की घटना सामने आई है यह घटना अल्मोड़ा के चौखुटिया इलाके में हुई है। प्रथम दृष्टया जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार पहले तो भारी बारिश हुई और जिसके बाद ओलावृष्टि भी हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण बादल फटने जैसी घटना सामने आई है जिसके बाद पूरे इलाके के गदरे नाले में उफान उठ गया है।

हालांकि प्रशासन के पास इस तरह की कोई जानकारी नही है कि इस तबाही से किसी की जानमाल का नुकसान हुआ भी है या नही ।अल्मोड़ा जिले की एसपी रेणुका देवी ने फ़ोन पर बताया है कि ये इलाका रेवेन्यू क्षेत्र में आता है ।और शहर से काफी दूर है इस लिए टीम को रवाना किया है ।और कुछ घण्टो में टीम मौके पर पहुँच जाएगी