अमेरिकी दूतावास ने पूछा ‘कहां हैं हमारे नागरिक’

0
676

गोपेश्वर, हेमकुंड यात्रा पर सिख तीर्थ यात्रियों के गोविंदघाट व जोशीमठ के बीच दुर्घटना में लापता होने के मामले में अमेरिका दूतावास ने अपने दो लापता नागरिकों के बारे में जानकारी चमोली प्रशासन और पुलिस से मांगी है। पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित जानकारी अमेरिका दूतावास को उपलब्ध करा दी है।

हेमकुंड यात्रा पर आये पंजाब अमृतसर के आठ सिख तीर्थ यात्री छह जुलाई को हेमकुंड दर्शन के बाद लौटते हुए इनोवा सहित लापता हो गये थे। इनोवा कार टंया पुल के पास नदी के पास घटना के कुछ प्रमाण पुलिस को मिले थे। पगड़ी और गाड़ी के कुछ पार्ट मिलने पर खोजबीन का रेस्क्यू चलाया। कई दिनों तक यह रेस्क्यू चला। अलकनंदा नदी के तट पर टंया पुल से लेकर ऋषिकेश तक खोजबीन की गई मगर वाहन के अलकनंदा में गिरने से सभी सवारों को लापता माना गया। नदी का बहाव तेज होने से पुलिस ने कुछ दिन रेस्क्यू बंद भी किया और चलाया भी। इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पंजाब मूल के दो एनआरआई भी सवार थे जो अमेरिकन नागरिक थे।

अमेरिका ने अपने दो नागरिकों की जानकारी के लिए पत्र लिखा। पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि, “प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर अमेरिकी दूतावास को जानकारी भेज दी गई र्है, यह सामान्य प्रक्रिया है। किसी देश के नागरिकों के बारे में सूचना समय पर भेजी जाती है और घटना में भी समय से सूचना भेज दी गई है।”